(www.arya-tv.com) अटरिया सीतापुर। थाना इलाके के ग्राम शंकरपुर कलवारी मजरा उमरा में जानलेवा हमले के आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर परिजनों व ग्रामीणों द्वारा हमले का शिकार हो गयी।
बताते चलें कि बीती रात सीतापुर एसपी के आदेश पर एसएसआई दीपक पाण्डेय के दीपक पाण्डेय, एस आई जितेन्द्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल राजकुमार यादव, विश्वजीत व महिला कांस्टेबल चेतना रानी व किरन यादव घायल हो गए। आरोपी विपिन मिश्रा , निर्मल मिश्रा व सुशीला , पिंकी व पड़ोस की दो महिलाओ सहित आठ लोग घायल हो गये। पुलिस का सरकारी वाहन का शीशा टूट गया। बढ़ते दबाव को देख पुलिसकर्मी हारमानकर भाग निकले। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इस पर कुछ ही देर बाद सीओ सिधौली राजू कुमार साव के नेतृत्व में कई थानों से भारी पुलिस बल गांव पहुंच गया। धड़पकड़ के लिये घरों में दबिश दी। उससे पहले सभी हमलावर मौके से भाग निकले।पुलिस ने कुछ लोगो को कस्टडी में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।नवागत थाना प्रभारी अवधेश यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कड़ी कारवाई की जाएगी।आरोपी पुत्र विपिन मिश्रा पुत्र निर्मल मिश्रा व उनके परिवारीजनों ने पुलिस टीम पर बिना व घर मे घुस कर एक कार , बाइक व घर के अंदर तोड़फोड़ कर लूटपाट का आरोप लगाया है।
यह भी आरोप है कि पुलिस ने परिवारीजनों को पीटा है। जिससे वह घायल है। पुलिस इसे फर्जी बता रही है। इलाके के बौनाभारी में बीती 13 मई को अंकू मौर्य की बाइक सडक पर खड़ी थी तभी दबंग विपिन मिश्रा व देवनन्द दोनों शराब के नसें में खड़ी बाइक को टक्कर मार दी अंकू मौर्य इसका विरोध किया तो दोनों दबंगों ने युवक की पिटाई कर दी पीड़ित ने बौनाभारी पुर्व प्रधान के छोटे भाई अंजनी मिश्रा के साथ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की उधर दबंगों ने पुलिस पर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करवा लिया था मामले में दबंगों ने रंजिश रखते हुए बौना भारी पूर्व प्रधान अश्विनी मिश्रा के छोटे भाई अंजनी मिश्रा को बीती शाम बौनाभारी नहर पुल पर पहले से घात लगाए बैठे दबंग विपिन मिश्रा,दवनन्द मिश्रा, निर्मल मिश्रा ने गुजर रहे पूर्व प्रधान के छोटे भाई पर अवैध असलहे से फायर झोक दिया जिसमें बाल बाल बच गए अंजनी मिश्रा ने आनन-फानन घर पहुंच कर भाई अश्वनी मिश्रा के साथ थाने पहुंचकर मामले को दर्ज कराया।जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई तो आरोप व परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर ही वार कर पुलिस को भगा दिया।