प्रयागराज कोर्ट में अशरफ की पेशी:उमेशपाल हत्याकांड में पुलिस मांग सकती है रिमांड

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली सेंट्रल जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ को आज को बी वारंट पर प्रयागराज की CJM कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके लिए प्रयागराज पुलिस शुक्रवार शाम को ही सेंट्रल जेल पहुंच गई। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते रात में नही ले जाया जा सका। पुलिस आज लाने के लिए कागजी तैयारी कर रही है।

28 मार्च को उमेशपाल के अपहरण में अशरफ समेत सात लोग बरी हो गए। जबकि अतीक समेत 3 को आजीवन कारावास की सजा हुई। उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में बम व गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।

उमेशपाल हत्याकांड में कोर्ट से रिमांड मांगने की तैयारी

उमेशपाल हत्याकांड के बाद बरेली की सेंट्रल जेल का नाम जुड़ा। इस जेल में बाहुबली अतीक अहमद का पूर्व विधायक भाई अशरफ बंद है। जेल में बैठकर अशरफ ने 470 KM दूर से उमेश की हत्या की साजिश रची।

उमेश, प्रयागराज में 14 साल पहले हुए राजूपाल हत्याकांड में गवाह था। जिसे 24 फरवरी को पुलिस कस्टडी में प्रयागराज में मार दिया गया। राजूपाल की हत्या में अतीक और अशरफ मुख्य आरोपी हैं। अब प्रयागराज पुलिस अशरफ को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। जिसके चलते कोर्ट में रिमांड पर सुनवाई है।

जुलाई 2020 से जेल में है अशरफ

बाहुबली अतीक अहमद निवासी चकिया मोहल्ला धूमनगंज प्रयागराज 1 जनवरी 2019 को देवरिया जेल से बरेली सेंट्रल जेल में प्रशासनिक आधार पर लाया गया। 19 अप्रैल 2019 को फिर प्रशासनिक आधार पर नैनी जेल इलाहाबाद भेज दिया गया। अतीक का भाई खालिद असीम उर्फ अशरफ 11 जुलाई 2020 को नैनी जेल प्रयागराज से बरेली सेंट्रल जेल लाया गया, जो अभी भी बरेली जेल में बंद है।

बरेली जेल में मिले थे शूटर

अशरफ का साला सद्दाम अपने साथी लल्लागद्दी और अन्य साथियों को लेकर बरेली जेल में अशरफ से लगातार मुलाकात करता रहा। 11 फरवरी 2023 को बरेली जेल में अतीक के बेटे असद समेत 9 लोग बरेली जेल में अशरफ से मिले। जिनमें शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्‌डू मुस्लिम और गुलाम भी शामिल था।

बरेली जेल में अशरफ से शूटरों ने मुलाकात की। उसके 13 दिन बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा में उमेशपाल की हत्या कर दी। बरेली जेल से व्हाट्सएप कॉल की गई। प्रयागराज में पकड़े गए आरोपी के मोबाइल नंबर से इसकी पुष्टि हुई। अभी तक बरेली पुलिस जेल मामले में सपा नेता लल्ला गद्दी और जेल के दो सिपाहियों समेत 11 लोगों को जेल भेज चुकी है।