असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर टियर 1 परीक्षा के नतीजे जारी, करें चेक

Education

(www.arya-tv.com) केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड- 2/एग्जीक्यूटिव के 2,000 पदों पर भर्ती के लिए टियर 1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनकी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वैसे उम्मीदवार, जिन्होंने टियर 1 परीक्षा में भाग लिया था, वे mha.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। टियर 2 परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवार, अपने रोल नंबर के अनुसार लिस्ट चेक कर सकते हैं।

इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, mha.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध What’s New सेक्शन में संबंधित परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा।

यहां उम्मीदवार, दिए गए लिंक को कॉपी करके नए टैब पर पेस्ट करके सर्च करें। अब टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार इसे चेक कर सकते हैं। यदि आवश्यकता हो तो इस पेज को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

बता दें कि इंटेलीजेंस ब्यूरों में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 / एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए टियर 1 परीक्षा का आयोजन 18, 19 और 20 फरवरी 2021 को किया गया था। इसके लिए उम्मीदवारों के कॉल लेटर 15 फरवरी, 2021 को जारी किए गए थे। वहीं, टियर 1 परीक्षा की ‘आंसर की’ 25 फरवरी, 2021 को जारी की गई थी।

आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आपत्ति दर्ज कराने का भी अवसर दिया गया था । गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, पर आवेदन की प्रक्रिया 19 दिसंबर, 2020 से प्रारंभ करके 9 जनवरी, 2021 को समाप्त की गई थी।