आगर में एसडीएम ने कोर्ट के बाहर 400 रुपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुई ​तस्वीरें

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) आगरा के एत्मादपुर एसडीएम कोर्ट में आरोपियों को राहत देने के लिए रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के अनुसार दो आरोपियों को जेल भेजने की जगह राहत देने के लिए मुहर्रिर ने 400 रुपये लिये। बृहस्पतिवार को वीडियो वायरल होने पर पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इस मामले में एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है, दूसरी तरफ एसपी ग्रामीण को इसकी जांच सौंपी गई है।

एसडीएम कोर्ट में धारा 151 के मुकदमों की सुनवाई होती है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आपसी मारपीट व शांति भंग के दो आरोपी पकड़े। इन्हें जेल भेजने के लिए एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। वायरल हुए 2.13 मिनट के वीडियो में पेशकार सत्य प्रकाश शर्मा से आरोपी का पक्षकार रियायत मांग रहा है।

बदले में पैसा देने को तैयार है। पेशकार ने कोर्ट मुहर्रिर जहांगीर आलम के पास उन्हें भेजते हुए कहा इनकी फाइल करवा दो। वीडियो में पेशकार और कोर्ट मुहर्रिर दोनों का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। वीडियो में कोर्ट मुहर्रिर ने 400 रुपये लेकर दोनों आरोपियों को छोड़ दिया।