होलिका दहन के दिन युव​क ने नशे में चलाई ताबड़तोड़ गोली

Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) मिर्जामुराद के बिहड़ा में होलिका दहन के दिन ताबड़तोड़ फायरिंग कर किशोर की हत्या, बालिका और एक युवक को गोली मारने के पीछे शराब का नशा और मनबढ़ई थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा व सीओ बड़ागांव जगदीश कालीचरण ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में घटना का खुलासा किया। बताया कि प्रकरण में तीन लोगों को बिहड़ा में ढाबे से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपितों में मिर्जापुर के चील्ह के पचेवरा निवासी अजय यादव, भदोही के औराई के इटवा निवासी सूरज दूबे और पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी राकेश यादव उर्फ डब्बू हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अजय और सूरज दोस्त हैं। होलिका दहन के दिन सूरज की बाइक से दोनों भदोही जा रहे थे। दोनों ने शराब पी थी। बिहड़ा के पास शाम करीब पांच बजे पास लेने में बोलेरो सवारों से विवाद हुआ। बोलेरो सवारों ने अजय यादव को चार-पांच थप्पड़ जड़ दिये।

अजय भदोही के पुरुषोत्तमपुर निवासी राकेश यादव के यहां ट्रैक्टर चलाता था। राकेश के यहां जाने के बाद अजय और सूरज ने फिर शराब पी और बदला लेने निकल पड़े। बिहड़ा के पास गांव के जीतनारायण के 15 साल का पुत्र विनय और उसके चार-पांच साथी गुमटी के पास थे। अजय और सूरज ने आते ही बोलेरो सवारों के बारे में पूछा। जानकारी न मिलने पर अजय ने विनय को गोली मार दी।

इसके बाद अनायास ही एक और गोली चलाई जो ननिहाल आई मिर्जापुर के हरदरा के राजेश की आठ वर्षीय बेटी पंखुड़ी को लगी। इसके बाद अजय और सूरज बाइक से भदोही की ओर निकले। इसी दौरान कपसेठी के भीषमपुर के चिराग उर्फ गुरु प्रसाद सिंह व एक अन्य युवक बाइक से जा रहे थे। अजय को लगा कि दोनों उसका पीछा कर रहे हैं। इस पर उसने चिराग को गोली मार दी। अजय व सूरज के पास से .32 बोर की दो पिस्टल, बाइक बरामद की गई है। दोनों अवैध पिस्टल राकेश यादव के यहां से ली थी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि चौथा एक अन्य आरोपित है, जो आरोपितों की मदद की थी। उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

शराब दुकान व अन्य जगह पूछताछ से पकड़े गये

एसपी ग्रामीण ने बताया कि बिना रंजिश में हत्या की घटना को क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय, मिर्जामुराद थाना प्रभारी उमेश कुमार राय की टीम ने तीन दिन में खुलासा कर दिया। टीम को पांच हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। बताया कि आरोपितों के बारे में बिहड़ा के आसपास की शराब दुकान से बीयर खरीदते जानकारी ली गई। बीटीएस के जरिये इन तक पुलिस पहुंची।