आर्यकुल कॉलेज ने मतदाताओं को किया जागरूक

# ## Lucknow UP

(www.arya-tv.com) लखनऊ के​ बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए “मतदाता जागरूकता अभियान” शुरू किया गया। जिसकी शुरुआत कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की।

आर्यकुल कॉलेज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। जिसे आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की अगुवाई कॉलेज के फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह व शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय ने की और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों से नारे लगवाए।

मतदान करना हमारा कर्तव्य और हमारा अधिकार भी: डॉ. सशक्त सिंह
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने आगे कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य ही नहीं हमारा अधिकार भी है। इस लिए मतदान के दिन सबसे पहला हमारा कार्य मतदान करना होना चाहिए।

2 वर्षीय पत्रकारिता के डिग्री कोर्स M.A. IN JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION (MJMC) में सीधे प्रवेश लखनऊ में

डॉ. सशक्त सिंह ने विद्यार्थियों से कहा​ कि आप अपने वोट के महत्व को समझें और साथ ही साथ अपने क्षेत्र में लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें। वहीं,आर्यकुल कॉलेज बीएड प्रथम वर्ष के छात्र व छात्राओं ने कविता, भाषण और नुक्कड़ नाटक के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने लिए जागरूक किया। डॉ. अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में कविता, भाषण और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

Journalism में admission लेना हो तो Lucknow के इस Media College में ही प्रवेश लें

अंत में आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने ​कविता, भाषण और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करने वाले छात्र व छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी के साथ सभी विभाग के शिक्षकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा सृष्टि राय और सनाया राजपूत ने किया।