बरेली में 61 लाख कैश बरामद:पुलिस ने चेकिंग में सराफा व्यापारी की कार में पकड़ा

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शहर और देहात में पुलिस ओर प्रशासन की टीम को आचार संहिता का पालन और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। बरेली पुलिस ने सोमवार देर शाम एक होंडा सिटी कार से 61 लाख रुपये कैश बरामद किया है। मौके पर मजिस्ट्रेट और सम्बंधित विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी थी।

कार से 61 लाख रुपये कैश बरामद

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सोमवार शाम एसएसटी टीम कैंट थाना क्षेत्र में ठिरिया निजावत खां के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मौके पर मजिस्ट्रेट आनंद सागर और दरोगा आजाद कुमार की संयुक्त टीम ने बरेली नंबर की होंडा सिटी कार से 61 लाख रुपये कैश बरामद किए। यह कार सराफा व्यापारी ऋषभ गोयल निवासी कानून गोयान मोहल्ला कस्बा फरीदपुर जिला बरेली की है। 61 लाख रुपये बैग में रखे गए थे। पूछने पर ऋषभ गोयल ने कोई कागजात नहीं दिखाया, न ही संतोषजनक जवाब दिया। बरामद धनराशि के सम्बंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मतदान केंद्रों का निरीक्षण

डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शाम के समय अलग अलग स्थानों पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर निकाय चुनाव की तैयारियां परखी। जहां मीरगंज स्थित राजेंद्र इंटर कॉलेज में भी डीएम और एसएसपी पहुंचे। मौके पर एसडीएम को चुनाव सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।