अरविंद केजरीवाल ने दिया धर्मांतरण पर बयान, कहा-धर्म परिवर्तन के खिलाफ जरूर बने कानून, डराकर किया गया धर्मांतरण गलत

National

(www.arya-tv.com) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जालंधर में कहा कि धर्म एक निजी मामला है। भगवान की पूजा करने का अधिकार सभी को है। धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून जरूर बनना चाहिए लेकिन इसके जरिए किसी को गलत तरीके से प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें डराकर किया गया धर्मांतरण गलत है।

केजरीवाल ने कहा ​कि मैं मानता हूं कि धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून जरूर बनना चाहिए, लेकिन इसके जरिए किसी को गलत तरीके से प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। यहां वह अपने समर्थकों के साथ संबोधन के लिए पहुंचे थे। चूंकि आम आदमी पार्टी पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रही है और यहां उन्होंने अब तक 100 से ज्यादा प्र​त्याशी उतारने का भी फैसला कर लिया है। आज केजरीवाल के करीबी और पंजाब में ‘आप’ के सीएम चेहरे भगवंत मान ने भी चुनावी नामांकन दाखिल कर दिया है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में उद्योगपतियों को बीजेपी का वोट बैंक माना जाता था। मैं खुद बनिया हूं लेकिन दिल्ली के बनिया ने मुझे कभी वोट नहीं दिया। मेरे दिल जीतने के बाद उन्होंने वोट देना शुरू किया। हमें 5 साल दीजिए, हम आपका भी दिल जीत लेंगे।

केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने नवजोत सिद्धू पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि सिद्धू न तो इलाके में जाते हैं और न किसी का फोन उठाते हैं। केजरीवाल ने फिल्लौर में कहा कि यहां पर आप के उम्मीदवार प्रिंसिपल प्रेम कुमार के पास पैसा नहीं है न प्रदेश प्रधान भगवंत मान के पास। भगवंत मान पिछले सात वर्ष से सांसद हैं लेकिन वह अभी भी किराए के मकान में रहते हैं। केजरीवाल ने अकाली दल और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों पर नशा व रेत बेचने का आरोप हैं।