पाकिस्तान: बलूचिस्तान के डेरा बुगती जिले में हुए दोहरे बम धमाकों में चार लोगों की मौत

# ## International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के बलूचिस्तान में दो बम धमाकों में कई लोग की जान चली गई। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान के डेरा बुगती में शुक्रवार को हुए दोहरे बम विस्फोटों में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तान के डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार सुई तहसील में कृषि भूमि पर एक ट्यूबवेल रूम में लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को रिमोट कंट्रोल से उड़ा दिया गया। विस्फोट में तीन पाकिस्तानी कर्मियों और बुगती कबीले के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। अभी तक किसी ने भी इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सुई प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोटों में चार लोगों की जान चली गई और आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि कल रात के ब्लास्ट में ट्यूबवेल की दीवार का सौर पैनल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

बता दें कि बलूचिस्तान के केच जिले में सुरक्षा बल की एक चौकी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में दस पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद यह बात यह घटना सामने आई है। हाल ही में बलूचिस्तान और पाकिस्तान में अन्य जगहों पर उग्रवाद में वृद्धि इमरान खान सरकार के लिए चिंता का विषय है।