माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को अचानक क्या बीमारी हुई, किस तरह होता है इसका इलाज?

# ## Health /Sanitation UP

(www.arya-tv.com) जब पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ था, उसी वक्त उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में आधी रात को हड़कंप मच गया. 25 मार्च की देर रात जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फिलहाल मुख्तार का इलाज कड़ी सुरक्षा के बीच आईसीयू में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक उसे कब्ज और यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत है. 5 दिन पहले भी उसकी तबीयत बिगड़ी थी. उस वक्त मुख्तार को पेट में दर्द हुआ था जिसके कारण टॉयलेट जाते वक्त वह गिर गया था. तब भी उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

इतना ही नहीं अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उन्हें जेल के भीतर अच्छी सुविधा नहीं मिल पा रही है. आरोप लगा था कि जेल में उसे स्लो प्वॉइजन दिया जा रहा है. इस आरोप के बाद जेलर और 2 डिप्टी जेलरों को सस्पेंड कर दिया था. हालांकि बांदा जेल प्रशासन ने मुख्तार के इन आरोपों को खारिज किया था.

कौन है मुख्तार अंसारी 

मुख्तार अंसारी यूपी के मऊ से सदर विधायक रह चुके हैं उस पर 61 केस दर्ज हैं. मुख्तार के नाम का ऐसा खौफ है कि जेल के अंदर रहने के बाद भी उसकी दहशत कायम है. वह पिछले 18 सालों से जेल में बंद है. बावजूद इसके उसका नाम हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. मुख्तार पर अब तक गाजीपुर, वाराणसी, मऊ और आजमगढ़ के विभिन्न थानों में जेल में रहते हत्या के कई मामले दर्ज हुए हैं.

माफिया को शुगर, BP सहित कई बीमारी

बताते चलें कि पिछले दिनों बाराबंकी की कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार ने कहा था कि उसकी आंखों में मोतियाबिंद हो गया है और इसी वजह से उसे देखने में तकलीफ हो रही है. इसके अलावा उसने दांतों में भी परेशानी होने की बात कही थी. उसने तकलीफ बताते हुए आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन उसका इलाज नहीं करवाता है.

मुख्तार के इस आरोप पर कोर्ट ने मंडल कारागार को उसके इलाज करने संबंधी आदेश जारी किए गए थे. इस आदेश के बाद जेल प्रशासन की मांग पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों का पैनल बनाया गया था. इस पैनल में डेंटल सर्जन डा. रफीक मंसूरी और आई सर्जन डॉ. एसपी गुप्ता को शामिल किया गया था. इन दोनों ही डॉक्टरों ने मंडल कारागार पहुंचकर मुख्तार अंसारी की आंखों की जांच की थी. डॉक्टर ने बताया था कि उसे मोतियाबिंद हो रहा है, लेकिन अभी इसकी शुरुआत है. इसलिए जांच के बाद दवा दे दी गई थी.

डॉक्टरों के अनुसार मुख्तार अंसारी को शुगर, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर की भी बीमारी है, जिसकी वे दवा ले रहे हैं.