लखनऊ में भी उठाइए आईपीएल का लुत्फ, इकाना में होंगे 7 टीमों के मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल

# ## Game

(www.arya-tv.com) आईपीएल का रंग एक बार फिर से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी दिखने वाला है. क्रिकेट के चाहने वालों को एक बार फिर से इकाना स्टेडियम में चौके – छक्के लगते हुए देखने का मौका मिल रहा है. इस बार आईपीएल में इकना स्टेडियम में 7 मैच खेले जाएंगे.

लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में इस बार Lucknow Super Giants 7 मैच खेलेगी

• पहला मुकाबला 30 मार्च (शनिवार) को होगा . इस दिन शाम साढ़े सात बजे से Lucknow Super Giants और Punjab Kings के बीच मैच होगा.

• दूसरा मुकाबला 7 अप्रैल (रविवार) को होगा. इस दिन शाम साढ़े सात बजे से Lucknow Super Giants और Gujarat Titans का मैच होगा.

• तीसरा मुकाबला 12 अप्रैल (शुक्रवार) को होगा. इस दिन, शाम साढ़े सात बजे Lucknow Super Giants और Delhi Capitals का मैच होगा.

• चौथा मुकाबला 19 अप्रैल (शुक्रवार) को होगा. इस दिन ,शाम साढ़े बजे Lucknow Super Giants और Chennai Super Kings का मैच होगा.

• पांचवा मुकाबला 27 अप्रैल (शनिवार) को होगा. इस दिन , शाम साढ़े सात बजे Lucknow Super Giants और Rajasthan Royals के बीच मैच होगा.

• छठा मैच 30 अप्रैल (मंगलवार) को शाम साढ़े सात बजे होगा. इस दिन Lucknow Super Giants और Mumbai Indians के बीच मैच होगा.

•  लखनऊ इस सीजन का सांतवा और अंतिम मैच 5 मई (रविवार) को होगा. इस दिन, शाम साढ़े सात बजे Lucknow Super Giants और Kolkata Knight Riders का मैच होगा.

50 हजार से अधिक लोग देख सकते हैं यहां मैच 

राजधानी लखनऊ का ये स्टेडियम 50 हजार से अधिक दर्शक दीर्घा वाला स्टेडियम है. यहां छह हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है जिसमें एक हजार कार और पांच हजार बाइक स्कूटी की आसानी से पार्किंग हो सकती है. इस स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी वाली नौ पिच मैदान पर तैयार की गई हैं.