पति से नाराज होकर मायके जा रही थी महिला, बस पकड़ाने के नाम पर झांसे में लेकर किया रेप

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) बस्ती में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता अपने पति से नाराज होकर मायके जाने के लिए निकली थी. रास्ते में बाइक सवार एक युवक मिला और बोला चलो तुम्हें रोडवेज छोड़ दें. महिला उसके झांसे में आ गई. जिसके बाद वह उसे कोतवाली थाना क्षेत्र के लौकिहवां स्थित एक बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया. उसके बाद महिला को धमकाया भी और बोला कहीं कहोगी तो जान से मार दूंगा. डरी सहमी महिला कोतवाली पहुंची और उसे पूरी घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आठ मार्च की रात्रि पति से उसका झगड़ा हो गया. जिससे नाराज होकर वह रोडवेज बस पकड़ने आ रही थी. इतने में एक बाइक सवार युवक पीछे से आया और पूछा कहां जा रही है, चलो मैं तुम्हें छोड़ दूं. उसकी बातों में आकर वह बाइक पर बैठ गई, जिसके बाद युवक उसे सूनसान जगह पर ले जाकर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे डाला.

रोता रहा बच्चा
बाइक सवार महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. महिला जब ने इसका विरोध किया तो वह उसे थपड़ों से मारने लगा. विवाहिता के साथ मौजूद उसका पांच वर्ष का बच्चा मां को पड़ रही मार से चीख पुकार रहा था. लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था, युवक ने जब बच्चे को जानसे मारने की धमकी दी तो महिला टूट गई. जिसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद 19 मार्च को बाइक लेकर फिर युवक मिला और बोला कहीं जुबान खोलोगी तो जान से मार दूंगा. तहरीर के 24 घंटे के भीतर ही कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रियाज अहमद बताया जा रहा है जो कोतवाली थाना क्षेत्र के लौकिहवां का रहने वाला है.

अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में आपसी मन मुटाव के कारण पत्नी नाराज होकर अपने मायके जा रही थी जिसे बीच में लिफ्ट देने के बहाने मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसकी तहरीर महिला द्वारा दी गई. पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए गाड़ी नंबर होने से व्यक्ति को पकड़ लिया गया. पूछताछ के बाद मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारी व शासन की मंशा है कि इस तरह की कृत कार्य को देखते हुए. इसमें उचित जेल भेजने के विवेचना जल्द ही पूर्ण कराकर न्यायालय के सामने प्रस्तुत कर दिया जाएगा.