संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों द्वारा तालिबान को मान्यता देने के प्रयासों पर फूटा गुस्सा, अफगानिस्तान के NRF ने किया विरोध

# ## International

(www.arya-tv.com) अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद देश में बहुत कुछ बदल गया है। पूरी दुनिया इस बात की गवाह रही है कि किस तरह से तालिबानी अधिग्रहण के बाद, अफगानिस्तान के लोगों में दहशत फैल गई थी। बता दें कि तालिबानियों ने अगस्त में देश को अपने अधिकार में ले लिया था।‌

एक लंबा वक्त गुजरने के बाद, संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों द्वारा अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे लेकर अफगानिस्तान के राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा (एनआरएफ) ने व्हाइट हाउस के सामने 30 जनवरी को विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का फूटा गुस्सा

प्रदर्शनकारियों ने तालिबान शासन के तहत अफगान में महिलाओं की दयनीय स्थिति पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। व्हाइट हाउस के सामने विरोध करते हुए (NRF) ने मांग रखी कि महिला प्रदर्शनकारियों सहित तालिबान द्वारा आयोजित सभी अफगान प्रदर्शनकारियों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगान महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने का आग्रह किया।