ABVP की लखनऊ दक्षिण की जिला कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई

Lucknow

लखनऊ महानगर विभाग के लखनऊ दक्षिण जिले में प्रवास के दौरान प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी के साथ विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव,जिला प्रमुख डॉ.अमित गुप्ता, बीबीएयू प्रो.दीपा एस.द्विवेदी,बीबीएयू डॉ.कैप्टन राजश्री,आर्यकुल के डॉ.अजय शुक्ला, हीरालाल के शुगम द्विवेदी, कृष्णा डिग्री कालेज की डॉ.सारिका दूबे,अवध की डॉ.बीना, कार्य समिति सदस्य शांतुल शुक्ला,सरोजनी नगर के महामंत्री अमन दूबे, शिव कुमार, धर्मवीर पाल,आर्यन तोमर,आलमबाग के प्रियांशु लोधी, कैंट की मंत्री अंशिका सिंह, माधुरी तिवारी, अमृता सिंह, अपूर्वा सिंह, अपूर्वा तिवारी, उत्कर्ष अवस्थी,तरूण श्रीवास्तव साहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा हुई।