राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर एबीवीपी ने संगोष्ठी का आयोजन किया

Lucknow
  • विशिष्ट अतिथि पद्मश्री रामशरण वर्मा, प्रो० राजशरण शाही, प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस 9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० राजशरण शाही तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री रामशरण वर्मा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष भुवनेश्वरी भारद्वाज एवं लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष जयव्रत राय द्वारा माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज अपने स्थापना के 76 वर्ष पूरा कर रहा है,अपने स्थापना के बाद से ही विद्यार्थी परिषद लगातार विद्यार्थियों के हित की रक्षा करते हुए निरंतर प्रयासरत है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० राजशरण शाही ने कहा कि व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण कैसे संभव है विद्यार्थी परिषद इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है,किसी संगठन का 76 वर्ष पूर्ण करना कोई सामान्य घटना नहीं है विद्यार्थी परिषद के उदय का कारण कोई धरना या प्रदर्शन नहीं है विद्यार्थी परिषद का उदय एक ध्येय को लेकर हुआ है जिसके हम सभी ध्येय यात्री है। विद्यार्थी परिषद की यात्रा प्रश्न ही नहीं अपितु समाधान की, विश्वास की और सृजन की यात्रा है।

विशिष्ट अतिथि पद्मश्री रामशरण वर्मा ने कहा कि अगर हमारे देश का किसान धनी होगा तो हमारा देश धनी होगा। उन्होंने विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई मंत्री जतिन शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत उपाध्यक्ष प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय, महानगर उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, प्रोफेसर बीना राय, डॉ.अलका सिंह, डॉ. निधि सिंह, डा.स्मृति वर्मा, प्रो.शहंशाह हैदर आब्दी, डॉ.बालेश्वर मिश्रा, जिला संयोजक अमन सिंह अंतिमा दूबे, तान्या तिवारी,क्षमा श्रीवास्तव,वंशिका पांडेय, अनुराग भट्ट, विकास सिंह, अधीस श्रीवास्तव,सरिता पांडेय,ऋषिका मौर्या,तुषार कनौजिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।