- नवयुग कन्या महाविद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ पश्चिम के नवयुग कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रवासी के नाते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ गुप्ता,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय सहसंयोजक अभिनवदीप, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मंजुला उपाध्याय, प्रांत खेलो भारत प्रमुख डॉ. सीमा पांडेय, जिला प्रमुख प्रवीण मिश्रा, जिला संयोजक अनुराग मिश्रा, महानगर खेलो भारत सहसंयोजक महिमा चौधरी सहित छात्राएं उपस्थिति रहें। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गीतांजलि ने, द्वितीय स्थान माया यादव व तृतीय स्थान पार्वती शर्मा ने प्राप्त किया।