उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा निदेशक शामिल हुए

Lucknow

(www.arya-tv.com)सेन्टीनियल इण्टर कालेत के क्रीड़ा स्थल में हजारों की सख्ंया में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से भरे पण्डाल में शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं शिक्षकों की समस्याओं से आवगत हूॅ और उनके निराकरण के लिए बराबर प्रयासरत रहता हॅू। उन्होनें कहा कि शिक्षकों को समय से अवशेषों का भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए 6 माह के अन्दर आनलाइन व्यवस्था लागू की जा रही है। एन.पी.एस. केे रखरखाव तथा खातों का अपडेट कराने की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होने कहा कि हम सब मिलकर पाठय-पाठन में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय का सी.बी.एस.सी और आई.सी.एस.ई. से बेहतर बनाए जिससे अभिवाहक हमारी और आकर्षित हो।

उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं राज्य सम्मेलन संयोजन डॉ. आर. पी. मिश्र ने बताया कि उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेन्द्र देव द्वारा अरूणोदय स्मारिका का विर्माचन किया गया एवं संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी एकता बनाए रखनी है। हमारे सामने पुरानी पेंशन योजना की बहाली एक प्रमुख मुददा है। आप सर्व संघर्ष के लिए तैयार हो इस के लिए शीक्षक महासंघ के साथ जुलाई से संघर्ष शुरू किया जाएगा। अगर सरकार नवीन पेंषन के बहाली के लिए हम जेल जाने को भी तैयार है।

शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही शिक्षक महासंघ द्वारा पुरानी पेन्शन की बहाली तथा अन्य मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किये और आवश्यक हुआ तो जुलाई माह मे चरणबद्व संघर्ष शुरू किया जाएगा। सम्मेलन के दूसरे सत्र में पुरानी पेन्शन की बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्तों, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, एवं वेतन भुगतान शिक्षकों की स्थानान्तरण नीति का सरलीकरण, महिला शिक्षिकाओें के उत्पीड़न की समाप्ति आदि। प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिन्हे करतल ध्वनि से स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम में सन्ध्या रस्तोगी द्वारा झंडागान, ए.पी.सेन गल्र्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान, तथा सामूहिक नृत्य, सतीश गुप्ता की टीम द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

सम्मेलन को प्रमुख रूप से अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी एवं नेता शिक्षक दल, उपाध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर, उपाध्यक्ष जगवीर किशोर जैन, महामंत्री इन्द्रासन सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय, प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता एव राज्य सम्मेलन के संयोजक डॉ. आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। सम्मेलन में प्रदेश के कोने कोने से प्रदेशीय मंत्री, मण्डलीय, जनपदीय पदाधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए।