ग्रीन बेल्टों पर अवैध कब्जे और अवैध कॉलोनियों के  खिलाफ  हो सख्त कार्रवाई  -केशव मौर्य

Lucknow

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ने आज गाजियाबाद  में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस अवसर उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण सरकार की मन्शा के अनुरूप कार्य करें। गांव, गरीब, किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करे।उप मुख्य मंत्री ने  कहा कि जनपद को सर्वश्रेष्ठ विकसित जनपद के रूप में स्थापित करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उपमुख्यमंत्री  ने अधिकारियों को चेता या कि वे जनता की समस्याओं से कतई मुंह न मोड़े एवं जनहित में जो हो सकता है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें।

इस अवसर पर  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त बैठक का कोई प्रकरण लंबित नहीं है। उन्होंने पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा को कहा कि गलियों में खड़ी गाड़ियों के अनावश्यक चालान न किए जाएं। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग का परिचय देते हुए जनहित में किसी को अनावश्यक परेशान न किया जाए। छोटे-छोटे झगड़ों आदि में आपसी सुलह समझौते के आधार पर उन्हें पाबंद न किया जाए, यदि किया जाए भी तो बहुत आवश्यक होने पर जेल भेजा जाए तथा अच्छी पुलिसिंग के तहत जनसामान्य की समस्याओं को कम करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।  उप मुख्यमंत्री  ने गाजियाबाद जनपद के पार्कों के सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन्दिरापुरम स्थित पार्क को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने वैशाली से मोहननगर तक मेट्रो कनेक्टीविटी के संबंध में निर्देशित किया कि पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्वित की जाए ताकि आम जन मानस को बेहतर यातायात की सुविध मिल सके। जीडीए की तुलसी निकेतन कॉलोनी के जर्जर भवनों को लेकर निर्देशित किया तीन अधिकारियों की कमेटी गठित करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस के माध्यम से सुझाव लेकर इसका निस्तारण कराया जाए।