Bihar Election Result LIVE: चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी बड़ी जानकारी

# ## National

चुनाव आय़ोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है कि इस बार बैलेट पैपर से ज्यादा वोटिंग हुई है. वोटों की गिनती धीमे गति से नहीं चल रही है। आयोग ने वोटों की गिनती के लिए उचित प्रतिबंध किए है।

एक बार फिर कुछ ताजा रूझान सामने आ रहे है जहां साफ है कि बीजेपी 72 सीटों से आगे चल रही है,आरजेडी 65 सीटे मिली है और कांग्रेस 21 लेफ्ट 19, वीआईपी को 6 अन्य को 11 सीटे मिली है, चुनाव नतीजों अभी कुछ साफ तौर पर कह पाना असान नहीं है, एक और बात निकल कर सामने आ रहीं है कि अगर चनाव में रूझानों में महागढबंधन ने जीत हासिल की तो मुख्यमंत्री पद का दावे दार कौन होगा। ये तो देखने की बात है की नतीजों में निकलता है क्यात?

बिहार चुनाव के ताज का सहरा किस पर यह कहना मुश्किल है पर चुनावी नतीजों को देखें तों आंटे आगें पीछे होते नजर आ रहे है, अभी के रूझानों की बात करे तो एनडीए 129 सीटों पर आगे है और महागठबंधन 100 सीटों पर आगे वहीं तेजस्वी को एक बार फिर 100 का आकड़ा पार करते नजर आ जरें है, नतीजा बड़ा दिलचस्प होता जा रहां है अब देखना है कि अन्त में चुनावी सहरा किस पर बंधता है, आंटों में उतार चढ़ाओं जारी है।

बिहार चुनाव के नतीजों में लगातार उतार चड़ाओं देखनें को मिल रहां है, अभी के चुछ रूझानों की बात करें तो एनडीए के 127 और महागठबंधन 103 सीटों पर आगे है, चिराग पासवान की एलजेपी 6 और अन्य सात सीटों पर आगे हैं बीजेपी 71, आरजेडी 72, जेडीयू 50, कांग्रेस 21, लेफ्ट 11, वीआईपी 5 और हम एक सीट पर आगे है,