देश और प्रदेश की प्रमुख सु​र्खियां , जाने खबर में

# ## National
  • देश और प्रदेश की प्रमुख सु​र्खिया,जाने खबर में

दिल्ली- स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले रिहर्सल, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल, मास्क पहन कर रिहर्सल कर रहें जवान, लाल किले के मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल, इस बार स्वरूप बिल्कुल बदला हुआ होगा, बारिश होने के बावजूद फुल ड्रेस रिहर्सल।

दिल्ली- RR हॉस्पिटल ने जारी किया बुलेटिन, प्रणव मुखर्जी का हेल्थ बुलेटिन जारी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर प्रणव मुखर्जी।

लखनऊ- 15 अगस्त को लेकर प्रदेश में अलर्ट, डीजीपी HC अवस्थी ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश में अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के निर्दश, लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश, संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश, अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए, प्रमुख स्थलों, बाजारों, रेलवे और बस स्टेशन, धार्मिक स्थलों पर विशेष सर्तकता के निर्देश, सभी पुलिस लाइन में झंडा रोहण के निर्देश, सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन कराने के निर्देश।

लखनऊ- संप्रेक्षण गृह में 56 किशोर संक्रमित, 153 बंदियों में 56 कोरोना पॉजिटिव, सभी बंदी रेलवे अस्पताल में भर्ती, बिना लक्षण के मिले सभी पॉजीटिव, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण भी नहीं मिले, सभी अभिभावकों को दी गई सूचना, संप्रेक्षण गृह प्रशासन में मचा हड़कंप, मोहान रोड संप्रेक्षण गृह का मामला।

लखनऊ- जीतू चावला पर एक और मुकदमा, पुलिस ने दर्ज किया एक और मुकदमा, निरालानगर के युवक ने दर्ज कराया मुकदमा, 10 लाख की ठगी का दर्ज कराया मुकदमा, बासमंडी में करोड़ों की प्रॉपर्टी का झांसी, झांसा देकर ठगी का लगाया आरोप, नाका पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।

लखनऊ- यूपी में 2 IPS अफसरों के तबादले, IPS अतुल शर्मा ATS लखनऊ भेजे गए, अलीगढ़ में विधायक की पिटाई पर एक्शन, अलीगढ़ में ASP ग्रामीण थे अतुल शर्मा, शुभम पटेल ASP ग्रामीण अलीगढ़ बने।

प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ कोविड हॉस्पिटल में मरीजों का हंगामा, घटिया नास्ता,खाना,को लेकर जमकर हंगामा, मरीजों ने ठंडा पानी पिलाने का आरोप लगाया, ठेकेदार के सामने हंगामा कर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर मरीजों का वीडियो वायरल, डीएम,सीडीओ से शिकायत के बाद भी बुरा हाल, सीडीओ से घटिया खाने की शिकायत हुई थी, सेंट अन्थोनी कोविड अस्पताल का मामला।

अलीगढ़- विधायक और पुलिस में मारपीट का मामला, मामले में अब लगातार आ रहा नया मोड़, गोंडा इंस्पेक्टर की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल, सपा नेता काशिफ़ के इशारे पर क्रॉस केस, सपा नेता के इशारे पर क्रॉस केस किया था, क्रॉस केस में पैरवी के चलते विधायक की पिटाई, विहिप कार्यकर्ता,तमंचा सप्लायर में था विवाद।

शामली- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 15 हजार के इनामी के पैर में लगी गोली, शातिर ने कैराना के ATM में चोरी की थी, घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, कैराना कोतवाली क्षेत्र में शातिर से मुठभेड़।

सीतापुर- बाढ़ के चलते ग्रामीण लगातार कर रहे पलायन, बाढ़ से करीब 50 से ज्यादा गांव जलमग्न, जिला प्रशासन लोगें से लगातार कर रहा अपील, सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही, रेउसा,थानगांव,रामपुर मथुरा में बाढ़ की स्थित।

कन्नौज- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, कार सवार 2 की लोगों की मौत,5 गंभीर घायल, घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में हुआ हादसा।

लखीमपुर- बाघिन का शव झाड़ियों में मिलने का मामला, शिकार को लेकर फंदा लगाया गया था, बाघिन के शिकार मामले में 5 गिरफ्तार, सात अन्य की तलाश की जा रही, आरोपियों से दो खाबड़ भी बरामद किए गए, दुधवा बफर प्रशासन ने की गिरफ्तारी।

आगरा- सांसद एसपी सिंह का बेटा कोरोना पॉजिटिव, पार्थ बघेल को मेदांता में एडमिट कराया गया, पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा कोरोना पॉजिटिव, परिवार समेत सभी लोग कोरोना पॉजिटिव, चालक समेत सात लोग कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2209

अमेठी- कोविड टेस्ट में लगातार हो रही लापरवाही, गलत नंबर देकर 2 और संक्रमित लापता, पहले भी 6 संक्रमित बता चुके गलत पता, किसी संक्रमित का अभी तक सुराग नहीं,p स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की लापरवाही, डीएम ने सीएमओ को भेजा चेतावनी पत्र, सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।