कार्तिक के साथ दिखी दीपिका पादुकोण की केमेस्ट्री, वायरल हुआ VIDEO

Fashion/ Entertainment

दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन का पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर थे। इस दौरान दीपिका ने कार्तिक की फिल्म ‘पति-पत्नी और वो’ के गाने ‘धीमेे-धीमे’ पर डांस किया था। फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आया था। अब दीपिका और कार्तिक फिर से एक साथ दिखे हैं।
दीपिका के फैन पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है। दीपिका दीवार के सहारे खड़ी हैं और कार्तिक उनके सामने हैं। दीपिका कार्तिक को देखकर हंसे बिना नहीं रह पाती हैं। इसके बाद दोनों फोटोशूट के लिए पोज दे रहे हैं।
वीडियो में दीपिका और कार्तिक की केमेस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन, फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स 2020’।
View this post on Instagram
🙈😍 Deepika Padukone and Kartik Aaryan 💓 at Nykaa Femina Beauty Awards 2020 💖💖💖 • • @deepikapadukone @kartikaaryan @feminaindia #deepikapadukone #kartikaaryan #feminabeautyawards #nfba2020 #nykaa #nykaafeminabeautyawards #awards #blackdress #black #gorgeous #flawless #queenofhearts #queenofbollywood #beautiful #bollywood #hollywood #actress #piku #bajiraomastani #mastani #bollywoodactress #hollywoodactress #bollywoodnews #gainlikes #gainfollowers #priyankachopra #aliabhatt #katrinakaif

A post shared by Deepika Padukone The Princess (@deepika.padukone.princess) on Feb 27, 2020 at 10:41am PST

दीपिका की फिल्मों की बात करें तो ‘छपाक’ के बाद अब वो ‘महाभारत’ को लेकर चर्चा में हैं। पौराणिक कथाओं पर आधारित इस फिल्म को दीपिका ने अपना सबसे बड़ा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट करार दिया है। इस फिल्म में वह द्रौपदी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में दीपिका अभिनय करने के साथ ही मधु मंटेना के साथ मिलकर निर्माता की जिम्मेदारी भी संभालेंगी।
वहीं कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है। फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी। इसके निर्देशक अनीज बज्मी हैं। टी-सीरीज के साथ कार्तिक आर्यन की ये तीसरी फिल्म होगी। उनके करियर की पहली सौ करोड़ी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘पति पत्नी और वो’ का निर्माण भी टी-सीरीज ने ही किया था।

दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन का पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर थे। इस दौरान दीपिका ने कार्तिक की फिल्म ‘पति-पत्नी और वो’ के गाने ‘धीमेे-धीमे’ पर डांस किया था। फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आया था। अब दीपिका और कार्तिक फिर से एक साथ दिखे हैं।
दीपिका के फैन पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है। दीपिका दीवार के सहारे खड़ी हैं और कार्तिक उनके सामने हैं। दीपिका कार्तिक को देखकर हंसे बिना नहीं रह पाती हैं। इसके बाद दोनों फोटोशूट के लिए पोज दे रहे हैं।

 

वीडियो में दीपिका और कार्तिक की केमेस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन, फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स 2020’।

दीपिका की फिल्मों की बात करें तो ‘छपाक’ के बाद अब वो ‘महाभारत’ को लेकर चर्चा में हैं। पौराणिक कथाओं पर आधारित इस फिल्म को दीपिका ने अपना सबसे बड़ा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट करार दिया है। इस फिल्म में वह द्रौपदी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में दीपिका अभिनय करने के साथ ही मधु मंटेना के साथ मिलकर निर्माता की जिम्मेदारी भी संभालेंगी।
वहीं कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है। फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी। इसके निर्देशक अनीज बज्मी हैं। टी-सीरीज के साथ कार्तिक आर्यन की ये तीसरी फिल्म होगी। उनके करियर की पहली सौ करोड़ी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘पति पत्नी और वो’ का निर्माण भी टी-सीरीज ने ही किया था।