(www.arya-tv.com) गोरखपुर में एक B-Tech स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। वह लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। दो दिन पहले ही रक्षाबंधन में घर आया था। गुरुवार की शाम उसकी फंदे से लटका हुई लाश मिली। बेटे को फंदे से लटकता देख परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना गुलरिहा इलाके भटहट कस्बे की है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई। हालांकि, युवक ने सुसाइड क्यों किया, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। परिवार के लोगों का कहना है कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था।
लखनऊ में जॉब करता था सत्यम
पिपराइच के तरकुलही गांव निवासी अवधेश गुप्ता भटहट कस्बा में मकान बनवाकर रहते हैं। अवधेश इसी मकान में नीचे जलपान की दुकान चलाते हैं। उनका बेटा सत्यम गुप्ता (21) महराजगंज स्थित ITM से B-Tech कर रहा था। अभी वे फाइनल ईयर का स्टूडेंट था और उसे लखनऊ की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी मिल गई थी। रक्षाबंधन का त्योहार मनाने सत्यम दो दिन पहले घर पर आया था।
कमरे में गया और गमछे से लगा लिया फंदा
गुरुवार की सुबह उसने बहनों से राखी बंधवाई। फिर देर शाम वह घर के एक कमरे में गया और फिर छत के कुंडे में गमछा बांधकर सुसाइड कर लिया। घरवालों ने काफी देर तक जब उसे नहीं देखा तो तलाश करने लगे।
बंद कमरे का दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला तो उसे तोड़कर अंदर गए। वहां सत्यम का लटकता हुआ शव मिला। घटना की सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।