आर्यकुल में मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस

Education

(www.arya-tv.com)सरोजनी नगर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के शुभ-अवसर पर कॉलेज में बड़े ही धूम-धाम के साथ यह पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 10 बजे कालेज के संस्थापक बाबू के.जी.सिंह, प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह व मुख्य अतिथि जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर मनोज सिंह द्वारा झण्डा रोहण व राष्ट्रगान करके किया गया।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कालेज के प्रबंध निदेशक डाॅ.सशक्त सिंह

इसके बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा भव्य परेड कार्यक्रम सभी के सामने प्रस्तुत किया गया और सभी ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। आर्यकुल कॉलेज के विशाल प्रागण में कालेज के संस्थापक बाबू के.जी.सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए सभी को 72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया और सभी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमें हर्षित कौर सैनी, संधिनी राय, सोनी श्रीवास्तव , सोनाली भारती , मुकीद और शुभम ने अपनी डांस प्रस्तुति से देश भक्ति का माहौल बनाया तो वही दूसरी तरफ आनंद कुमार के गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाती बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्रा सलोनी समंतो

इस मौके पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने छात्र- छात्राओं को बधाई दी देते और संबोधित करते हुए कहा कि हम इस पर्व पर अपने स्वतंत्रता सेनानीयों को याद कर उन्हें नमन करते है क्योंकि आज हम खुली हवा में सास ले रहे है तो इसके पीछे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का बहुत बड़ा योगदान है नहीं तो आज भी हम गुलामी की जिंदगी जी रहे होते जैसे पिजड़े में बंद पक्क्षी व्यतीत करता है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति ज्यादा पसंद आ रही है जो कि कहीं खो सी गयी थी। सशक्त सिंह ने भीम राव अम्बेडकर को नमन करने हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

मुख्य अतिथि मनोज सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अधिकार और कर्तव्यों का सम्मान करते हुए देश को आगे बढ़ाये। इस मौके पर कॉलेज के संगीत अध्यापक डाॅ.अनिल त्रिपाठी द्वारा रचित पुस्तक “तुम्हारे फसाने में” का विमोचन किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक संग रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी व सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।