बरेली में प्लाइवुड कंपनी के एजेंट से लूटे थे 6 लाख, सरगना मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली पुलिस ने बिथरी थाना क्षेत्र में हुई 23 नवंबर को 6 लाख की लूट के मामले में चारों बदमाशों को जेल भेज दिया। इस घटना में तीन बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को अरेस्ट किया था।

वहीं, चौथा बदमाश जो मुख्य सरगना था वह रात में पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। इस घायल बदमाश के पैर में गोली लगी है। एसएसपी अखिलेश चौरासिया ने फरार बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

फरार बदमाश पर किया गया था इनाम

पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए लूट की रकम बरामद की है। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि लूट की घटना में एक मुल्जिम फरार है। जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

23 नवंबर को प्लाईवुड कंपनी के एजेंट से 2 बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की घटना के बाद बदमाश गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। घटना के खुलासे के लिए SSP अखिलेश चौरसिया ने एसओजी और थाना पुलिस को लगाया था।

पुलिस ने लूट के 3 लाख 95 हजार रुपये, दो बाइक, 3 तमंचों के साथ 6 मोबाइल भी बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में अरशद निवासी ग्राम उडला जागीर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली, कलीम निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली, मोहम्मद आदिल पुत्र मोबीन खां निवासी ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली है।

पार्टी करने के लिए की गई लूट

इस गिरोह मे मुख्य आरोपी रहमत उर्फ मूसा है। जो बिथरी का रहने वाला है। रहमत ने पूछताछ में बताया कि इससे पहले भी हम देहात में लूट की अलग अलग घटन कर चुके है। घटना के दिन 23 नवंबर की सुबह प्लाईवुड कंपनी के एजेंट गिरीश शर्मा 6 लाख लूटे।

पहले से रेकी की गई थी गिरीश शर्मा बैग में पैसा लेकर जाता है, जिसे सिर्फ तमंचा दिखाना है इतने में ही डरकर वह पैसा दे देगा। आरोपी रहमत ने बताया सभी ने एक लूट के बाद पैसा बांट लिया। कुछ पैसा पार्टी करने में खत्म हो गया।