बीएचयू लैब में 247 सैंपल के परिणाम, चार नए कोरोना के मरीज, कुछ तथ्य चौकाने वाले

Uncategorized UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) बीएचयू लैब से सोमवार को 247 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें बुजुर्ग महिला मरीज का संबंध हॉटस्पॉट जलालीपुरा से है। यह मरीज पूर्व से ही बीएचयू में भर्ती है। दूसरा मरीज चिकित्सक है। तीसरा मरीज चिकित्सा कर्मी है। चौथा मरीज कालियानगर, रथयात्रा का रहने वाला है। इस मरीज का रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में भर्ती दो, बीएचयू में भर्ती दो तथा ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आया है।

राजधानी में विस्फोटक कोहराम पीएसी के 19 जवान संक्रमण की चपेट में संख्या हुई 627

उन्हेंं स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार सोमवार को कुल छह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 280 हो गई है। 213 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 60 है। जनपद में सोमवार एक नया हॉटस्पॉट कालियानगर थाना लक्सा बन गया। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 145 हो गई है। सोमवार को हॉटस्पॉट भवानीपुर थाना शिवपुर ग्रीन जोन में आ गया है। इस प्रकार 74 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन हो चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 71 है। इसमें से 33 ऑरेंज जोन व 38 रेड जोन है। जनपद में सोमवार को 140 सैंपल कलेक्ट किए गए।

अब तक 8101 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 7652 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 449 सैंपल का परिणाम आना शेष है। प्राप्त परिणामों में 7372 परिणाम निगेटिव नेगेटिव एवं 280 परिणाम पॉजिटिव है। कबीरचौरा स्थित मंडलीय में कुछ दिन पूर्व कोरोना मरीज पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी। सोमवार को मरीज के संपर्क में आए डॉक्टर समेत तीन कर्मचारियों की कोरोना जांच हुई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल कॢमयों ने राहत की सांस ली। बीते बुधवार को चौक थाना क्षेत्र के काशीपुरा निवासी गले में खराश, बुखार, कमजोरी की शिकायत होने पर मंडलीय अस्पताल पहुंचा। आकस्मिक कक्ष के डॉक्टर एके मणि ने उसे भर्ती कर लिया।

इसके बाद अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर आरके शर्मा ने परीक्षण में कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर एक्सरे ब्लड जांच कराया। एक्सरे रिपोर्ट देखने पर शक और गहराया तब डॉक्टर शर्मा ने अस्पताल की लैब में जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे बीएचयू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां से देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी जानकारी पर मंडलीय अस्पताल में हड़कंप मच गया। सोमवार को मरीज के संपर्क में आये डा. आरके शर्मा सहित स्टाफ नर्स-वार्ड ब्वॉय का अस्पताल की लैब में जांच कराई गई। प्रमुख अधीक्षक डा. बीएन श्रीवास्तव ने बताया की सभी की रिपोर्ट निगेटिव है।