थाने में रचाई शादी एक दूसरे से करते थे प्रेम

Gorakhpur Zone UP

सिद्धार्थनगर।(www.arya-tv.com) महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम नऊवाडीह कला निवासी राजन (21) पुत्र बाबूलाल व गोल्हौरा थानाक्षेत्र के मझवन कला निवासी लड्डू की पुत्री बंधनी (20) बीते दो वर्षों से एक-दूजे से प्रेम करते थे। राजन की इसी गांव में मौसी हैं। युवती पर कड़ा पहरा लगा दिया गया। दोनों की फोन पर बातचीत भी बंद हो गई। बीते 14 जून की सुबह राजन अपनी प्रेमिका को संदेश भेज उसे रानीगंज के पास बुलाया और लेकर दूसरी जगह चला गया।

बीएचयू लैब में 247 सैंपल के परिणाम, चार नए कोरोना के मरीज, कुछ तथ्य चौकाने वाले

युवती की मां बेलमती ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कहा कि राजन अपने मौसा कुलई व मौसी तथा मौसेरे भाई वीरेंद्र, बहन चंदा के सहयोग से उसे भगा ले गया है। मुकामी थाने की पुलिस हरकत में आई और दोनों को सोमवार की सुबह पकड़ लिया। दोनों के परिजन थाने पर पहुंचे। सभी की रजामंदी से दोनों की शादी कर दी गई।

राजधानी में विस्फोटक कोहराम पीएसी के 19 जवान संक्रमण की चपेट में संख्या हुई 627

ग्राम जिवपुर निवासी समाजसेवी शिवाकांत पाण्डेय ने शादी का खर्च उठाया। वर-वधू को शिवाकांत पांडेय व एसएचओ शमशेर बहादुर सिंह ने उपहार आदि भेंट किया। पुलिसकर्मियों ने बराती व घराती की भूमिका निभाई। उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, उमेश उपाध्याय, गामा यादव, सात्विक पांडेय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।