घाघरा नदी की बाढ़ में फंसे 16 लोगों को हेली​कॉप्टर की मदद से बचाया गया

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बुधवार का दिन धौरहरा तहसील के लिए मुसीबत बनकर सामने आया। यहां एक दिन में तहसील के ब्लॉक ईसानगर और रमियाबेहड़ में नाव पलटने से दो बड़े हादसे हुए। ईसानगर के गांव मिर्जापुर में घाघरा नदी में फंसे 16 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया, उसमें एक की मौत हो गई। रमियाबेहड़ के ग्राम पंचायत परौरी में नाव पलटने से 17 लोग घाघरा नदी में बह गए, जिनमें नौ लोगों को बचा लिया गया है, जबकि आठ लापता हैं। उधर, धौरहरा के समर्दा बदाल में 29 लोग पानी बढ़ने से फंस गए थे, सभी को बचा लिया गया है।

सबसे पहले ईसानगर ब्लॉक के मिर्जापुर गांव में सुबह 10 बजे 12 लोगों के नाव पलटने से बहने की खबर आई। सूचना मिलने पर लोकल पुलिस प्रशासन पहुंचा। करीब 11 बजे पीएसी फ्लड के दो स्टीमर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन नदी का बहाव तेज होने की वजह से स्टीमर भी बहने की स्थिति में आ गए।

बचाव टीम ने बताया कि कुछ लोग एक टापू जैसे स्थान पर हैं, वहां पानी कम है। टीम ने बताया कि उस जगह पर उनकी मोटर बोट नहीं पहुंच सकती। बचाव में नाकाम होने पर डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया समेत अन्य तहसील प्रशासन ब्लॉक में पहुंचा और बैठक कर रणनीति बनाई और मुख्य सचिव को एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर भेजने के लिए अनुरोध किया।

दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे ईसानगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत फिरोजाबाद के गौरा झबरा में पहुंचे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने नदी में फंसे 16 लोगों को तीन राउंड में रेस्क्यू किया, जिसमें एक की मौत हो चुकी थी, जबकि रेस्क्यू में सुरक्षित बचे 15 लोगों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
नाव पलटने की दूसरी घटना रमियाबेहड़ ब्लॉक में घटी। ग्राम पंचायत परौरी के मजरा देवनिया में भी घाघरा नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें 17 लोग बह गए। सूचना मिलने पर पहुंचे प्रशासन ने नौ लोगों को सुरक्षित बचा लिया, जबकि आठ लापता हैं। उन्हें तलाशने में एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है।

इसके अलावा धौरहरा ब्लॉक के समर्दा बदाल गांव में पानी बढ़ने से 29 लोग फंस गए। डीएम डॉ. अरविंद चौरसिया ने बताया कि वहां पानी में ग्रामीणों के फंसे होने सूचना मिली थी, जिस पर एसपी विजय ढुल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल विनोद कुमार और ग्रामीणों ने बताया है कि पानी में फंसे 29 लोग सकुशल वापस आ गए कोई मिसिंग नहीं है।