लॉन्ग कोविड के ऐसे 1 लक्षण जिन्हें अक्सर कर दिया जाता है नज़र अंदाज़, जानें क्या है वो लक्षण

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस के बारे में हम एक चीज़ जानते हैं कि यह वायरस ऊपरी श्वसन पथ में संक्रमण करता है। वायरस श्वसन प्रणाली में प्रवेश करता है और कई गुणा बढ़ जाता है, जिससे सर्दी, खांसी, गले में ख़राश, बुखार और थकान जैसे कई लक्षण दिखाई देते हैं। एक और चौंकाने वाला तथ्य यह है कि इस अत्यधिक संक्रामक रोग के लक्षण सिर्फ श्वसन पथ तक ही सीमित नहीं रहते। यह शरीर के दूसरे हिस्सों को भी प्रभावित करता है। इसमें से कुछ संकेत इलाज के साथ ग़ायब हो जाते हैं, दूसरे रिकवरी के बाद भी परेशान करते रहते हैं। थकावट, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, बालों का झड़ना, स्वाद और सुगंध का महसूस न होना लॉन्ग कोविड-19 की निशानी है।

​कमज़ोर सहनशक्ति

कमज़ोरी और थकावट के साथ कोरोना वायरस आपकी सहनशक्ति को भी कमज़ोर करता है। संक्रमण को हराने के बाद आप ऊर्जा से भरपूर महसूस कर सकते हैं, लेकिन फिर भी पहले की तरह फुल एनर्जी के साथ काम नहीं कर पाएंगे। अगर आप सीड़ियां चढ़ने के बाद या फिर हल्की एक्सरसाइज़ करने के बाद कमज़ोर थकने लगते हैं, तो इसका मतलब आपकी सहनशक्ति में कमी आई है।