नौ​सखिया ड्राइवर निगल गया 44 जिंदगियां, देवदूत बनकर पहुंचे ग्रामीण

National UP

हिमाचल के कुल्लू जिले में हुए हादसे में बड़ी बात सामने आई है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बस का चालक नौसखिया था। यह उसका पहला दिन था। हादसे के वक्त ड्राइवर बस से कूद गया था।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित बंजार में बयोठ मोड़ पर गुरुवार शाम एक ओवरलोड निजी बस 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इंदिरा नहर में गिरी बरातियों की गाड़ी, 7 बच्चे लापता

खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए। उसकी छत और टायर अलग हो गए। 42 सीटर बस में 75 से ज्यादा लोग सवार थे। साफ तौर पर यह प्रशासनिक लापरवाही थी।

हादसे के बाद मुख्य बातें
सरकार ने पीड़ितों को 50-50 हजार रुपये की फौरी राहत देने का ऐलान किया है।
देवदूत बनकर पहुंचे ग्रामीण, चादर-डंडों से बनाए स्ट्रेचर, पीठ पर लाद घायलों को खाई से निकाला।
मृतकों में 25 एक ही पंचायत तीनकोठी के, स्कूल-कॉलेज के करीब दो दर्जन छात्र थे सवार।
शव रखने को छोटा पड़ गया अस्पताल प्रांगण।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर शोक जताया है।