वर्ल्ड कप 2023: मोहाली को नहीं मिली मेजबानी तो मचा बवाल

Game

(www.arya-tv.com) वर्ल्ड कप 2023 में मोहाली को एक भी मैच की मेजबानी न मिलने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बड़े अधिकारियों को चिट्ठी भेजी। इस शिकायती पत्र में गुरमीत सिंह ने अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह से उन मानदंडों पर सवाल किए हैं, जिसके तहत मोहाली को वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले शहरों की सूची से बाहर कर दिया गया।

क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत अहमदाबाद में पांच अक्टूबर से होने वाली है। बीसीसीआई प्रमुख को लिखे अपने पत्र में हेयर ने कहा कि पंजाब के पास सबसे अच्छा खेल बुनियादी ढांचा है। उन्होंने यह भी बताया कि मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम को दो विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबलों की मेजबानी करने का भी गौरव प्राप्त है।

पंजाब के मंत्री ने मीडिया में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के बयान का भी जिक्र किया और कहा कि शुक्ला ने बताया था कि पीसीए मोहाली स्टेडियम ‘मैच आयोजित करने के लिए आईसीसी के मानदंडों को पूरा नहीं करता है।’ उन्होंने पत्र में लिखा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि इस बेहद जरूरी मामले में पंजाब के साथ न्याय किया जाएगा।’

वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक 100 दिन पहले आईसीसी ने बीसीसीआई के साथ मिलकर शेड्यूल जारी किया था। आयोजन स्थल में मोहाली का नाम न देखकर हर किसी को हैरानी हुई थी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर, भारत को धर्मशाला में न्यूजीलैंड और लखनऊ में इंग्लैंड से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, केवल दो टीमें जिन्होंने उन्हें 2019 विश्व कप में हार दी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ, भारत अपना एकमात्र लीग मैच चार साल पहले एजबेस्टन में हार गया था, इससे पहले ब्लैककैप्स ने मैनचेस्टर में सेमीफाइनल में 24 घंटे तक चले बारिश से प्रभावित मैच में 18 रन से जीत के साथ उसे बाहर कर दिया था।