- भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदीप मिश्रा के जन्मदिन पर शुभकामनांए दी
सरोजनीनगर के विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर प्रदीप मिश्रा को जन्मदिन की शुभकामनांए दी और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यालय पर संयोजक प्रशांत दिक्षित, राजेश अग्रवाल, कुमार प्रवीण, संजय तिवारी सहित सैकाड़ोें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदीप मिश्रा को जन्मदिन की बधाई दी। प्रदीप मिश्रा समाजसेवा से बचपन से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह के विधायक प्रतिनिधि हैं।
- जनिए प्रदीप मिश्रा के बारे में
प्रदीप मिश्रा वैसे तो बचपन से ही निःशुल्क समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं यह सेवा भावना उनको डॉ.राजेश्वर सिंह से की प्रेरणा से मिली है। प्रदीप मिश्रा मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और लखनऊ से सुल्तानपुर तक इनके द्वारा समाज में किये गये कार्यों की चर्चा आम बात है। प्रदीप जी स्वाभाव से बहुत ही विनम्र हैं इसलिए कोई भी इनके दिल में आसानी से जगह बना लेता है यह इनका स्वाभाव है। इसके के साथ जब डॉ.राजेश्वर सिंह सरोजननीनगर के विधायक बने तो उन्होंने प्रदीप मिश्रा का चयन अपने विधायक प्रतिनिध के रूप में किया जो सेवा भावना से जुड़ा कार्य है। इसी सेवा भावना से प्रदीप जी दिन हो रात लगातार जनता की भलाई के लिए लगे रहते हैं। प्रदीप जी अपने जीवन में अपना आइकॉन डॉ.राजेश्वर सिंह को मानते हैं। जिनके बारे में लिखते लिखते तो शब्द ही छोटे हो जायेंगे।