शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह बना कूटनीति का अड्डा

# ## International

(www.arya-tv.com) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के लिए बीजिंग में हैं। इस समय बीजिंग खेल के महाकुंभ के साथ राजनीति का बड़ा केंद्र बन गया है। इस मौके पर पुतिन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ताइवान को चीन का अभिन्न हिस्सा माना।

साथ ही ताइवान की किसी भी रूप में स्वतंत्रता के दावे को खारिज कर दिया। इस मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि रूस ‘वन चाइना’ के सिद्धांत का समर्थन करता है। बदले में चीन ने भी यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका के साथ चल रहे तनाव में रूस का समर्थन किया है। दुनिया की दो महाशक्तियों के इस मिलन से ताइवान और यूक्रेन का संकट और गहराने की आशंका है।

यूक्रेन सीमा पर रूस ने तैनात किए हैं एक लाख सैनिक

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन चीन और रूस, दोनों देशों से रणनीतिक संबंधों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। रूस ने यूक्रेन सीमा पर एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं। अमेरिका को शक है कि रूस की मंशा यूक्रेन पर आक्रमण करने की है। इस बीच मास्‍को ने आरोप लगाया है कि अमेरिका पूर्वी यूरोप में अपनी सैन्य टुकड़ियां तैनात कर आक्रमण का खतरा और तनाव बढ़ा रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में पुतिन ने कहा था कि अमेरिका रूस को कार्रवाई के लिए उकसा रहा है। साथ ही शिकायत की थी कि पश्चिमी देश रूस की सुरक्षा गारंटी की मांगों को संतुष्ट नहीं कर सके हैं।