टॉप 10 में से 8 कंपनियों की M-Cap 1.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

# ## Business

(www.arya-tv.com) देश की शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों (India’s Top 10 Companies) में से आठ ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन (Market Valuation) में 1,51,456.45 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे बड़ी बढ़त के साथ उभरी है। वहीं, टॉप 10 चार्ट पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और HDFC केवल दो कंपनियां थीं, जिन्होंने अपने बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना किया। बता दें कि पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,444.59 अंक या 2.52 फीसदी चढ़ा था।

भारत की टॉप-10 कंपनियां

शीर्ष-10 फर्मों की रैंकिंग में आरआईएल सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में है, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल हैं।