(www.arya-tv.com) सनी देओल और अमीषा पटेल की मच अवेटेड फिल्म गदर 2 आज रिलीज़ हो गई है।पहली गदर की रिलीज़ के 22 साल बाद आई गदर 2 को लेकर पूरे देश में बज़ देखा जा रहा है। इसकी एडवांस बुकिंग की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी।इंडस्ट्री के जानकार कई तरह के आंकड़े पेश कर रहे थे। पर रिलीज़ से ऐन पहले गुरुवार रात को गदर 2 के मेकर्स ने ऐसा दावा किया कि सभी हैरान रह गए।गदर 2 के मेकर्स ने दावा किया कि रिलीज़ से पहले ही गदर 2 के 20 लाख टिकट एडवांस में बुक कर लिए गए हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने वाली है। हालांकि ये सभी टिकट पहले दिन के लिए बिके हैं या पहले वीकेंड के लिए, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पर मेकर्स के इन दावों पर यकीन करे तो गदर 2 ने एडवांस बुकिंग ने इतिहास रच दिया है।
शाहरुख, प्रभास, आमिर, सब पीछे
पाकिस्तान में जाकर गदर मचाने की इस कहानी का फैंस काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। टीज़र और ट्रेलर के बाद से ही फिल्म गदर 2 को लेकर जो बज़ बना वो अब तक कायम है। ट्रेलर में सनी देओल के डायलॉग भी लोगों को भा गए थे। यही वजह है कि सनी देओल ने शाहरुख खान, प्रभास, यश और आमिर खान जैसे बड़े सितारों को भी पीछे छोड़ दिया। निर्देशक अनिल शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि फिल्म के 20 लाख टिकट एडवांस में बिके हैं। उन्होंने इसके लिए इश्वार का धन्यवाद किया।
एडवांस बुकिंग में कौन किस पायदान पर
बाहुबली 2 – 6.15 लाख टिकटें
पठान – 5.56 लाख टिकटें
केजीएफ 2 – 5.15 लाख टिकटें
वॉर – 4.10 लाख टिकटें
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान – 3.46 लाख टिकटें
भारत – 3 लाख टिकटें
ब्रह्मास्त्र – 2.5 लाख टिकटें
सूर्यवंशी – 2 लाख टिकटें
संजू – 2 लाख टिकटें
टाइगर जिंदा है – 3 लाख टिकटें
क्या टूट जाएंगे सभी रिकॉर्ड?
20 लाख बहुत बड़ा नंबर है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या गदर 2 पहले दिन कमाई का पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी? शाहरुख, जॉन अब्राहम और दीपिका की पठान ने पहले दिन हिंदी में 55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और ये हिंदी में सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई थी। गदर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं।