जयपुर : भारतीय सी. ए. संस्थान द्वारा सी. ए. फाउंडेशन जून, 2023 का परीक्षा परिणाम 7 अगस्त, 2023 को घोषित किया गया, जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष के 117068 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया और 25860 परीक्षार्थी सफल हुए, जिसका सम्पूर्ण प्रतिशत 24.9 रहा, जबकि एलन कैरियर इंस्टीट्यूट का परीक्षा परिणाम 61.2 रहा। एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के सिद्धार्थ सांखला ने 350 अंक प्राप्त कर जयपुर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं धीरज कुमार मनस्वी जैन तथा अदिति गोयल ने भी 300/- से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया।
एलन एस के वॉइस प्रेसीडेंट श्रीमान् सी .आर. चौधरी ने अभूतपूर्व सफलता का श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम, लगन और उनके उत्साह को शिक्षकों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के संस्था के प्रति विश्वास और उनके सहयोग को दिया है। एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के इस अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम से सम्पूर्ण संस्था में हर्षोल्लास का वातावरण है।