(www.arya-tv.com) अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौत की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इस मामले पर चर्चा हो रही है कि आखिर क्यों छोटे बच्चों और वयस्कों की मौत ज्यादातर हार्ट अटैक से हो रही है? अब कर्नाटक के एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हार्ट अटैक से हो गयी है। रायचूर जिले के मस्की थाने के कांस्टेबल बसनगौड़ा (34) की सोते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। बता दें कि इसके पहले पुनीत राजकुमार की मौत के बाद अब स्पंदना विजया राघवेंद्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
इसके बाद एक स्वस्थ पुलिस कांस्टेबल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के अगोली गांव के निवासी बसनगौड़ा को बीपी, शुगर या हृदय रोग की कोई बीमारी नहीं थी। वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। हालांकि, कल रात (10 अगस्त) बसनगौड़ा को सोते समय दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
सोते समय हार्ट अटैक से कांस्टेबल की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसनगौड़ा कांस्टेबल पद पर तैनात थे। मस्की पुलिस स्टेशन में राइटर के पद पर कार्यरत बसनगौड़ा जब काम से घर आए तो अचानक सीने में दर्द हुआ और सोते समय उनकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बसनगौड़ा को न तो बीपी या शुगर की शिकायत थी। उन्हें हृदय रोग भी नहीं थी, लेकिन अचानक उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मौत के बाद रायचूर जिला पुलिस विभाग ने मूल रूप से कोप्पला जिले के गंगावती तालुक के अगोली गांव के निवासी बसनगौड़ा की मौत पर शोक व्यक्त किया है।बता दें कि कुछ दिन पहले ही कर्नाटक के चामराजनगर के एक स्कूल में सुबह की प्रार्थना के दौरान एक छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। छात्रा की उम्र 16 साल की थी और उसका नाम पोलिशा था।
राष्ट्रगान गाती हुई छात्रा की हुई थी मौत
यह घटना चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट में हुई थी। छात्रा 10वीं में पढ़ाई कर रही थी। स्कूल में प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान बच्चे गा रहे थे। उसी समय छात्रा की तबीयत बिगड़ी और उसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां उसकी मौत हो गयी थी।छात्रा अनाथ थी और वह निर्मला स्कूल के हॉस्टल में रहती थी और वह स्वस्थ बताई जाती थी, लेकिन राष्ट्रगान के दौरान हार्ट अटैक से मौत को लेकर सवाल खड़े किये गये थे।
इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई थी कि बच्चे भी अब हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं।बता दें कि इसके पहले जुलाई महीने में के.एन. करकला टाउन पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल 49 वर्षीय प्रशांत उडुपी जिले के करकला तालुक के मियार गांव में अपने घर के पिछवाड़े में मृत पाए गए थे।