ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर फूट-फूट कर क्यों रो रहे पृथ्वी शॉ, दिल में लगी यह बात

Game

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 188.5 की औसत से विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में 754 रन बनाए हैं. वह इस टूर्नामेंट में इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे India vs Australia पर एडिलेड टेस्ट में 0 और 4 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से ड्रॉप होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs England) में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया. ऐसे में पृथ्वी शॉ मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में खेलते हुए नजर आए और जमकर रन भी बरसाए.

सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ उनकी 165 रन की पारी के दम पर मुंबई ने फाइनल में प्रवेश हासिल किया. पृथ्वी शॉ ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिली निराशा, टीम से ड्रॉप होना और विजय हजारे ट्रॉफी में वापस फॉर्म में आने को लेकर कई बातें शेयर कीं. पृथ्वी शॉ ने बताया, ”ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर फ्लॉप होने और ड्रॉप होने पर मैं कंफ्यूज था.

मैं अपने आप से पूछ रहा था कि क्या हो रहा है? क्या मेरी बल्लेबाजी के साथ कोई परेशानी है? क्या दिकक्त है? खुद को शांत करने के लिए, मैंने खुद से बात की. मैंने खुद से कहा कि गुलाबी गेंद मैच के दौरान में दुनिया के सबसे शानदार बॉलिंग अटैक के सामने था.