आइफोन तोड़कर आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने प्रैक्टिस कर दी शुरू

Game

(www.arya-tv.com) इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। डिविलियर्स अभी आरसीबी के कैंप में तो नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने यहां कुछ खास कोचों के साथ आइपीएल 2021 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। आइपीएल के लिए डिविलियर्स की तैयारियां आइफोन तोड़ हैं। जी हां, प्रैक्टिस का वीडियो शूट करते समय उनका फोन टूट गया है।

दरअसल, एबी डिविलियर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने एक शॉट खेला है और गेंद सीधे कैमरे पर लगती है और कैमरा हिल जाता है। ये कैमरा उनका आइफोन था, जो उन्हीं के शॉट के कारण टूट गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम के इसी वीडियो के कैप्शन में दी है और लिखा है, “आइफोन आउट! आइपीएल की तैयारी क्रिकेट गुरू बेनी बेस्टर और क्रुगर वैन वीक के साथ शउरू की है।”

आरसीबी ने पिछले साल आइपीएल के प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई किया था, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान एबी डिविलियर्स का था, क्योंकि उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में 45 से ज्यादा के औसत और 158 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से 454 रन बनाए थे, जिसमें 33 चौके और 23 छक्के शामिल थे। 5 अर्धशतक एबी डिविलियर्स ने पिछले सत्र में आरसीबी के लिए जड़े थे। इतने ही पचासे देवदत्त पडिक्कल ने भी ठोके थे। विराट कोहली ने सिर्फ तीन अर्धशतक जड़ सके थे।

साउथ अफ्रीकाई दिग्गज डिविलियर्स 17 फरवरी को 37 साल के हो गए हैं, जो अब आइपीएल में ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने वाले हैं, क्योंकि आइपीएल 2020 के बाद आरसीबी ने क्रिस मॉरिस, शिवम दुबे और डेल स्टेन समेत कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और फिर आइपीएल 2021 के ऑक्शन में टीम ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों के अपने साथ जोड़ा है।