यूपी मेट्रो में 297 पदों पर निकली भर्तियां ऐसे आवेदन, जानें क्या है लास्ट डेट

Business

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने असिस्टेंट मैनेजर, मेंटेनर सहित अन्य पदों की 292 रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट पर 11 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल, 2021 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, lmrcl.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 2 अप्रैल, 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 2 अप्रैल, 2021

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 10 अप्रैल, 2021

कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा की तिथि : 17 अप्रैल, 2021 (संभावित)

रिक्तियों का विवरण

असिस्टेंट मैनेजर/ऑपरेशन्स : 6 पद

स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर (SCTO) : 186 पद

मेंटेनर (इलेक्ट्रिकल) : 52 पद

मेंटेनर ( एस & टी) : 24 पद

मेंटेनर (सिविल) : 24 पद

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं, इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिनकी आयु 21 से 28 वर्ष के बीच है। आयु की गणना 1 मार्च, 2021 के अनुसार की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साइको एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से किया जाएगा। पदों के अनुसार, चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, lmrcl.com पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Careers सेक्शन में रिक्रूटमेंट 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां क्लिक हियर फॉर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्टर करें। अब आपको यूजर आईडी प्राप्त हो जाएगा। अब पिछले पेज पर वापस आएं। यहां अपने यूजर आईडी और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग कर लॉगइन करें। अब आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।