यूपी चुनाव से संबंधी मुकदमों में कार्रवाई के लिए पुलिस को नई सरकार बनने का क्यों है इंतजार

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) तीन थाना, तीन मुकदमा मगर कार्रवाई एक में भी नहीं। जी हां, पुलिस भी चुनाव आचार संहिता उल्लंघन और चुनाव से जुड़े दूसरे मुकदमों में कार्रवाई को लेकर असमंजस की स्थिति में है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अब नई सरकार का इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि किसी भी प्रकरण में प्रतिवादी को नोटिस तक तामील नहीं कराया गया है। सिर्फ जांच और विवेचना करने का ही हवाला दिया जा रहा है।

थानों में चुनाव संबंधी दर्ज मुकदमों में कार्रवाई 11 मार्च के बाद ही

इस मामले में कोई भी अधिकारी आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन अनौपचारिक रूप से यही कह रहे हैं कि जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों में कार्रवाई 11 मार्च के बाद की जाएगी। कार्रवाई का दायरा भी नई सरकार के रुख के अनुसार तय किया जाएगा। उस वक्त तक पुलिस बल उहापोह की स्थिति से बाहर निकल चुके होंगे और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाने लगेगी।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने में एक गिरफ्तारी

हंडिया में सपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार कर रहे लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस मामले में सपा प्रत्याशी सहित कई को नामजद किया गया है। इंस्पेक्टर हंडिया का कहना है कि अभी तक तैय्यब नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश चल रही है।