जानें क्यों आएगा सबसे बाद में चिल्लूपार विधानसभा का परिणाम

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) गोरखपुर जिले में मतदान के बाद अब जिला प्रशासन 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। रविवार यानी आज मतगणना कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण होगा। मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार गुप्ता प्रशिक्षित करेंगे। हर विधानसभा में 14 टेबल बनाए जाएंगे और हर टेबल पर एक बूथ की गणना होगी। सबसे अधिक 511 बूथ चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में हैं इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र का परिणाम सबसे बाद में आएगा। 397 बूथों वाले चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र का परिणाम सबसे पहले घोषित होने की उम्मीद है।

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पांच भवनों में मतगणना की व्यवस्था की गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम को रखा गया है। सभी प्रत्याशियों के समर्थक 24 घंटे अलग-अलग शिफ्टों में निगरानी कर रहे हैं। समय-समय पर प्रत्याशी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। शनिवार को सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षा भवन, कला संकाय भवन या डेलीगेसी की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।

ऐसे होगी मतगणना

मतगणना 10 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना कार्मिकों को सुबह छह बजे ही मतगणना स्थल पर बुलाया जाएगा। रिटर्निंग आफिसर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। आठ बजे से मतगणना शुरू होने पर सबसे पहले डाक मतों की गिनती होगी। उसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती की जाएगी। हर विधानसभा में 14 टेबल होंगे। पहले चक्र में टेबल नंबर एक से 14 तक क्रमश: एक नंबर से 14 नंबर बूथ की ईवीएम लायी जाएगी। ईवीएम का मिलान किया जाएगा कि उसी बूथ की है, जिसकी गणना होने जा रही है। यही प्रक्रिया क्रम से आगे बढ़ती जाएगी। सबसे पहले ईवीएम के बाहरी सील को खोला जाएगा और प्रारूप 17 सी निकालकर उसका मिलान कराएंगे।