UP Election 2022 : वाराणसी में पोलिंग पार्टियां आज संभाल लेंगी बूथ, कल होगा मतदान

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान की तैयारी पूरी है। पोलिंग पार्टियां यूपी कालेज समेत पांच स्थानों से रवाना हो रही हैं। सभी को ड्यूटी पत्र जारी हो रहा है कि किस बूथ की कमान संभालनी है। देरशाम तक सभी अपने बूथ पर पहुच कर मतदान की तैयारी को अंतिम रूप देंगे। इसके बाद सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जिले में 1248 मतदान केंद्र के 3371बूथ पर सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा फोर्स भी नजर रखेगी।

दिंव्यांग व बुजुर्ग वोटरों को बूथ पर विशेष सहूलियत :

दिव्यांगजन व बुजुर्ग वोटरों को इस बार वोटिंग के दौरान विशेष सहूलियत देने की बात है। इस बाबत दिव्यांग मित्र की तैनाती की गई है। सभी को निर्देशित किया गया कि इनकी सहायता करेंगे। साथ ही जरूरत मुताबिक व्हील चेयर का भी इंतजाम करेंगे।

स्वीप की भी परीक्षा :

इस बार वोटिंग की संख्या बढ़ाने के लिए पिछले एक माह से शहरी क्षेत्र में अभियान चलाया गया है। आयोग का भी जोर है कि काशी में मतदान का प्रतिशत बढ़े। विधानसभा चुनाव में इस बार 70 फीसद मतदान का लक्ष्य रखा गया है लेकिन यूपी के छह चरणों के चुनाव में वोट फीसद कम होने के कारण प्रशासन सकते में है। फिलहाल स्वीप की भी यह परीक्षा का वक्त है। अगर पुराने रिकार्ड से अधिक वोटिंग हो जाती है तो उसके प्रयास सार्थक हो जाएंगे।