अब मुजफ्फरनगर के खतौली में कांवड़ पटरी मार्ग पर घूमता दिखाई दिया तेंदुआ

UP

(www.arya-tv.com) मुजफ्फरनगर के खतौली में चौधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर रेलवे के लोहे पुल के निकट तेंदुआ घूमता दिखाई दिया। कावड़ गंग नहर पटरी मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने घूम रहे तेंदुए की मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दी। हालांकि अभी वन विभाग ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है। तेंदुए को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार चार मार्च को मेरठ में भी तेंदुए आ गया था और करीब दस घंटे

मेरठ के पल्लवपुरम के बाद अब खतौली चौधरी चरण सिंह गंगनहर पटरी मार्ग पर खुलेआम तेंदुआ घूमता दिखाई देने पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भोपा गांव के जोली निवासी राहुल चौधरी ने शनिवार देर रात्रि गंगनहर पटरी मार्ग पर घूम रहे तेंदुए के अपने मोबाइल से वीडियो बना ली।

राहुल चौधरी का दावा है कि यहां भी तेंदुआ खतौली क्षेत्र में ही घूम रहा था। रविवार सुबह मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि मामले की पुष्टि की जा रही है इसको लेकर पटरी मार्ग पर तेंदुए के पंजों के निशान की भी पड़ताल की जाएगी।