वोडाफ़ोन टर्बोनेट 4जी उत्तर प्रदेश़ के उपभोक्ताओं को दे रहा है सबसे तेज़ डेटा कनेक्टिविटी

Business
  • वोडाफ़ोन टर्बोनेट 4जी उत्तर प्रदेश़ के उपभोक्ताओं को दे रहा है सबसे तेज़ डेटा कनेक्टिविटी

(www.arya-tv.com)लखनऊ, वोडाफ़ोन टर्बोनेट 4जी को उत्तर प्रदेश में फिर से सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क बताया गया है, ब्राॅडबैण्ड टेस्टिंग एवं वेब-आधारित डायग्नाॅस्टिक ऐप्लीकेशन्स में ग्लोबल लीडर ओकला के अनुसार जनवरी से मार्च 2020 की अवधि के दौरान इसकी डाउनलोड स्पीड सभी अन्य ऑपरेटर से अधिक रही है। ये परिणाम उत्तर प्रदेश में 4जी उपभोक्ताओं द्वारा किए गए स्पीड टेस्ट के ओकला विश्लेषण पर आधारित हैं। पिछली तिमाही के दौरान उत्तर प्रदेश में वोडाफ़ोन टर्बोनेट के लिए सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क वैरिफिकेशन के मद्देनज़र ओकला द्वारा रीवैरिफिकेशन किया गया है।

यहां तक मार्च’20 के दौरान भी उपभोक्ताओं द्वारा अनुभव की गई डेटा स्पीड इसमें शामिल है, जबकि पूरा देश राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन से प्रभावित था। नेटवर्क रीवैरिफिकेशन का अर्थ यह है कि उत्तर प्रदेश में वोडाफ़ोन के उपभोक्ता लाॅकडाउन के दौरान घर से काम, अध्ययन, जानकारी, ज़रूरी सेवाओं, मनोरंजन के लिए वीडियो, ग्रुप वीडियो काॅल, डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर मुवीज़ देखने तथा अपने स्मार्ट डिवाइसेज़ के ज़रिए फोटो और वीडियो साझा करने के लिए वोडाफ़ोन की सहज कनेक्टिविटी और नेटवर्क का लाभ उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे तेज़ वोडाफोन 4जी स्पीड ओकला के स्पीडटेस्ट इंटेलीजेन्स डेटा पर आधारित है, जिसके तहत जनवरी से मार्च 2020 के बीच 4जी उपयोगकर्ताओं ने लोकप्रिय स्पीड टेस्ट ऐप के ज़रिए डाउनलोड स्पीड आधारित टेस्ट में हिस्सा लिया है।