ईडीआईआई और आईआईएम रांची ने युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में मार्गदर्शन देने के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाए

Business
  • ईडीआईआई और आईआईएम रांची ने युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में मार्गदर्शन देने के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाए

(www.arya-tv.com)उद्यमिता शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं संस्थागत निर्माण के लिए प्रख्यात राष्ट्रीय संसाधन संस्थान एंटरेप्रेन्यूरशिप डेवलपमेन्ट ऑफ इण्डिया तथा इण्डियन इन्सटीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट-रांची ने ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को उद्यमिता में करियर की ओर मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक दूसरे के साथ हाथ मिलाए हैं। इस साझेदारी के तहत संस्थान छात्रों को उद्यमिता एवं प्रबंधन में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, साथ ही फैकल्टी सदस्यों को भी ओरिएन्टेशन दिया जाएगा ताकि स्थायी परिणाम प्राप्त हो सकें। कुल मिलाकर रांची में इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना के द्वारा एक अनुकूल उद्यमिता शिक्षा प्रणाली के निर्माण के लिए प्रयास किए जाएंगे।

साझेदारी के तहत दोनों संस्थान छात्रों एवं अध्यापकों के लिए कई प्रोग्राम पेश करेंगे। छात्रों में उद्यमिता की सोच को बढ़ावा देने तथा इस साझेदारी के तहत आधुनिक स्टार्टअप के लिए ईडीआईआई -रांची, झारखण्ड परिसर में आईआईएम-रांची इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। दोनों संस्थान उद्यमिता शिक्षा एवं कौशल विकास पर संयुक्त रूप से सेर्टिफिकेट पाठ्यक्रम विकसित करेंगे। इसके अलावा, छात्र विनिमय एवं फैकल्टी विकास प्रोग्रामों के तहत झारखण्ड एवं अन्य पड़ौसी राज्यों में उद्यमिता प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

यह साझेदारी दोनों संस्थानों में ज्ञान विनिमय, अध्यापन, अनुसंधान एवं संस्थागत सहयोग को प्रोत्साहित करेगी। इस साझेदारी केे फायदों पर बात करते हुए डाॅ सुनील शुक्ला, डायरेक्टर जनरल, ईडीआईआई ने कहा, मौजूदा एवं भावी समय में सिर्फ ऐसे कारोबारों को ही प्राथमिकता दी जाएगी, जो भविष्य-उन्मुख और ज्ञान आधारित हों तथा किसी भी बड़ी आपदा या संकट से निपटने की क्षमता रखते हों। कोविड-19 संकट ने हमें दिखा दिया है कि किस तरह कारोबारों को संकट की परिस्थिति में बाज़ार की उथल-पुथल और वित्तीय आपदा के लिए भी तैयार रहना चाहिए। कारोबारों को ऐसी स्थितियों के लिए भी तैयार रहना चाहिए जो उनके नियन्त्रण के बाहर हों। यह साझेदरी एक रचनात्मक उद्यमिता को बढ़ावा देगी तथा हमारे युवाओं को उद्यमिता एवं प्रबंधन में इस तरह से तैयार करेगी ताकि वे किसी भी संकट का मुकाबला करते हुए सफल हो सकें।प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह, डायरेक्टर, आईआईएमआर, रांची के अनुसार, आईआईएम रांची में, हम मूल्य-अधारित शिक्षा के साथ भावी लीडर्स के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह साझेदारी हमें विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी। यह न केवल छत्रों बल्कि समुदाय के लिए भी इनोवेशन और उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगी। यह इन्क्यूबेशन सेेंटर मुख्य हितधारकों के सहयोग से आधुनिक विचारों को बढ़ावा देगा। सेंटर, प्रबंधन, इनोवेशन, रणनीति और उद्यमिता के क्षेत्र में अपने अनुभव एवं विशेषज्ञता के साथ बौद्धिक आधार को प्राथमिकता देगा।