ओडिशा हादसे में पेरेंट्स खो चुके बच्चों को फ्री एजुकेशन:गौतम अडाणी-वीरेंद्र सहवाग ने किया ऐलान

# ## Business

(www.arya-tv.com) अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ओडिशा रेल हादसे के बाद एक बड़ा ऐलान किया है। इस रेल हादसे में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है, ऐसे सभी बच्चों की स्कूली शिक्षा के खर्च की जिम्मेदारी गौतम अडाणी ने उठाने का फैसला किया है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी मृतकों के बच्चों को अपने स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने की बात कही है।

गौतम अडाणी ने ट्वीट कर कहा, ‘ओडिशा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी ग्रुप उठाएगा।’

बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी
अडाणी ने आगे कहा, ‘पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।’

शुक्रवार (2 जून) को ओडिशा के बालासोर जिले में हुए इस रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है। हादसे में 1175 लोग घायल हुए, जिनमें से 793 को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

सहवाग अपने स्कूल में देंगे फ्री एजुकेशन और रहने की सुविधा
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी मृतकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही है। सहवाग ने ट्वीट कर लिखा ‘यह तस्वीर हमें लंबे समय तक परेशान करेगी। दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं। मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की बोर्डिंग सुविधा में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करता हूं।’