एशिया कप के आगाज से पहले वायरल हुआ विराट कोहली का बयान, भारत-पाकिस्तान की जंग से पहले बाबर आजम को दी….

Game

(www.arya-tv.com) 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान तो पहले मैच में ही उतरेगा। लेकिन, भारत से उसका आमना-सामना 2 सितंबर को कैंडी होगा। इसी हाई वोल्टेज मुकाबले के साथ भारत एशिया कप में अपने अभियान का आगाज भी करेगा। लेकिन, कैंडी के कोहराम में भारत-पाकिस्तान भिड़ें, उससे पहले विराट कोहली का एक बयान छाया हुआ है, जिसमें उन्होंने बाबर आजम को लेकर बहुत कुछ कहा हैै।

अब अगर आप सोच रहे हैं कि विराट का ये बयान ताजा-ताजा है तो आप गलत हैं। ये बयान तो दरअसल पिछले साल खेले एशिया कप के दौरान का है, जिसे अब बस फिर से शेयर किया गया है। इसमें विराट, बाबर को लेकर बात कर रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

विराट कोहली अपने बातों की शुरुआत उस घटना से करते हैं, जब वो पहली बार बाबर आजम से मिले थे। उन्होंने बताया कि कैसे इमाद वसीम ने बाबर के बारे में उन्हें बताया और उनसे मिलवाया था। विराट के मुताबिक उनकी और बाबर की पहली मुलाकात 2019 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। विराट ने कहा कि उनकी नजर में बाबर आजम इस वक्त तीनों फॉर्मेट में दुनिया के बेजोड़ बल्लेबाज हैं। उन्हें लेकर उनके दिल में पहले ही दिन से जो सम्मान है वो कभी बदल नहीं सकता।

खैर, जिसने बाबर आजम को विराट कोहली से मिलवाया, वो इमाद वसीम तो अब पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं। लगातार परफॉर्म करने के बाद भी एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली। लेकिन, बाबर आजम अपने कंधों पर कप्तानी और बल्लेबाजी का बोझ उठाए मैदान में हैं। विराट कोहली को क्रिकेट में चैलेंज पसंद है। अच्छी बात ये है कि अब उनके कंधों से कप्तानी को बोझ उतर चुका है। मतलब जो भी करना है वो फोकस बल्लेबाजी पर होगा। और, ये खबर इस बार वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप में पाकिस्तान के लिए अच्छी नहीं है।