एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी ने भारत में बैन किए 23 लाख अकाउंट्स, जानें कारण

Business Technology

(www.arya-tv.com) एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X Corp (पूर्व में ट्विटर) ने जून-जुलाई पीरियड में पॉलिसी वॉयलेशन के चलते भारत में रिकॉर्ड 23.95 लाख ट्विटर अकाउंट्स पर बैन लगाया है। X ने इनमें से ज्यादातर अकाउंट्स को चाइल्ड सेक्शुअल एक्सप्लोइटेशन और नॉन-कंसेंशुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने की वजह से बैन किया है।

इसके अलावा 1,772 अकाउंट्स को देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण बैन किया गया है। दरअसल, सभी टेक कंपनियों को भारत सरकार के 2021 के नए IT रूल्स का पालन करना होता है और मंथली रिपोर्ट देनी होती है। जून-जुलाई के दौरान कंपनी को अपने ग्रीवेंस एड्रेसल मैकेनिज्म के जरिए भारत से टोटल 3,340 यूजर्स की शिकायतें प्राप्त हुईं हैं।

26 जून से 25 जुलाई के बीच एक्स ने भारत में एडिशनल 1,851,022 अकाउंट्स को बैन किया है। इनमें से 2,865 अकाउंट्स को देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण बैन किया गया है। इस अवधि के दौरान कंपनी को अपने ग्रीवेंस एड्रेसल मैकेनिज्म के जरिए भारत से टोटल 2,056 यूजर्स की शिकायतें प्राप्त हुईं हैं।

एक्स ने 26 जून से 25 जुलाई के बीच 49 शिकायतों को निपटाया, जो अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ की गईं अपील से जुड़ी थीं। इनमें से एक अकाउंट के रिव्यू के बाद उसके सस्पेंशन को हटा दिया गया था। रिपोर्ट किए गए बचे हुए अकाउंट्स कंपनी के फैसले के अनुसार सस्पेंड ही रहेंगे।

इसके अलावा एक्स को उसी रिपोर्टिंग अवधि के दौरान ट्विटर अकाउंट्स के बारे में जनरल सवालों से जुड़ी 14 रिक्वेस्ट भी मिली हैं। एक्स को भारत से मिली शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें एब्यूज और हैरेसमेंट (1,783) से जुड़ी हैं। इसके बाद हेटफुल कंडक्ट (54), प्राइवेसी इंफ्रिगमेंट्स (48) और चाइल्ड सेक्शुअल एक्सप्लोइटेशन (46) के मामले हैं।

यह एक्शन और डिस्क्लोजर 2021 के नए IT रूल्स के दायरे में आते हैं। जिसके लिए 5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स वाले प्रमुख डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है।