(www.arya-tv.com) विनय कुमार अवस्थी शिक्षामित्र ने बताया कि हमारे बीच संविलियन विद्यालय चन्देली पिहानी हरदोई में शिक्षामित्र से शिक्षक बने सुनील कुमार राठौर पैतृक निवास जरौली नेवादा साडी हरदोई के साथी का सपरिवार विद्यालय में आगमन हुआ।
जिसमें सभी रसोईयों को वस्त्र परिधान एवं मिष्ठान विद्यालय के समस्त शिक्षको को सप्रेम भेंट प्रदान की साथ ही सभी बच्चों को छेना मिष्ठान वितरण किया। हम अपने अपने ऐसे कर्मठ समय के पाबंद शिक्षक को बच्चे एवं शिक्षक सदैव याद करते हैं।
विदाई समारोह तो सब करते लेकिन पुनः विद्यालय में आकर अपने समस्त शिक्षकों का सम्मान विरला ही शिक्षक करते हैं यह सदैव यादगार होगी