नेक ए++ के लिए विद्या भारती ने लविवि कुलपति को बधाई दी

Education
  • विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के प्रतिनिधिमंडल नें दी ल०वि०वि० कुलपति को बधाई

(www.arya-tv.com)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आलोक कुमार राय से भेंट कर उन्हें विश्वविद्यालय के नैक प्रत्यायन में अद्वितीय सफलता प्राप्त करने हेतु बधाई दी गयी। ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय है जिसने नैक मूल्यांकन में ए++ ग्रेड प्राप्त किया है।

  • प्रो० जय शंकर पांडेय कहा कि

इस भेंट के अवसर पर विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं क्षेत्र संयोजक प्रो० जय शंकर पांडेय ने प्रो० राय को बधाई देते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक सफलता से विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इसका विशेष लाभ प्राप्त हो इसके लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने कुलपति से यह भी आग्रह किया कि हमे यह सुनिश्चित करना होगा कि विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम भारतीय ज्ञान परम्परा को समृद्ध करने वाला हो।

  • प्रो० रजनी रंजन सिंह कहा कि

अध्यक्ष प्रो० रजनी रंजन सिंह ने इस अवसर पर कुलपति को बधाई देते हुए कहा कि यह आपके समर्पित नेतृत्व एवं शिक्षकों के प्रतिबद्ध समर्पण का सम्मिलित प्रयास है जिससे यह परिणाम प्राप्त हुआ है। विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के प्रदेश सचिव डॉ. मञ्जुल त्रिवेदी ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय लंबे समय से प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के समूह हेतु प्रेरक की भूमिका निभा रहा है, आशा है विश्वविद्यालय के द्वारा नैक मूल्यांकन में यह स्वर्णिम सफलता अन्य राज्य विश्वविद्यालयों को प्रेरित करते हुए बेहतर परिणाम की ओर उन्मुख करेगी।

  • डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि

इस अवसर पर विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के कोषाध्यक्ष एवं आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ सशक्त सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की यह सफलता सम्बद्ध महाविद्यालयों हेतु भी हितकारी सिद्ध होगी तथा महाविद्यालय अकादमिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु अधिक ऊर्जा के साथ कार्य कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आलोक कुमार राय ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से आग्रह किया कि आप परिसर के विभिन्न विभागों का भ्रमण अवश्य करें ताकि शिक्षकों एवं हितधारकों की मेहनत से परिचित हो सकें।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों के रूप में डॉ. सुनीता कुमार, डॉ. मनीष मिश्र, डॉ. आर. जे. सिंह, डॉ. जितेन्द्र कुमार एवं डॉ. नेहा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।